सत्येंद्र जैन मामले में बोले केजरीवाल- हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग है, भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं

arvind kejriwal
ANI
अंकित सिंह । May 31 2022 5:30PM

केजरीवाल ने कहा कि अभी सबने देखा कि किस तरह पंजाब में हमने खुद ही अपने मंत्री को बर्खास्त करके जेल भेज दिया। 2015 में भी मैने अपने एक मंत्री को हटाया था। अगर हम चाहते तो इस मामले को दबा सकते थे। पर हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश के साथ विश्वासघात करने के बजाय हम मर जाएंगे।

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की गुरफ्तारी को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इस इसी को लेकर केजरीवाल का बयान भी सामने आ गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है। मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज़ात देखे हैं...केस फर्जी है। उन्होंने दावा किया कि हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त है, हमलोग भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं। सिर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे सत्येंद्र जैन, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग

इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि अभी सबने देखा कि किस तरह पंजाब में हमने खुद ही अपने मंत्री को बर्खास्त करके जेल भेज दिया। 2015 में भी मैने अपने एक मंत्री को हटाया था। अगर हम चाहते तो इस मामले को दबा सकते थे। पर हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश के साथ विश्वासघात करने के बजाय हम मर जाएंगे। हम अपनी आत्मा नहीं बेच सकते। उन्होंने दावा किया कि देश ही क्या, पूरी दुनिया ने राजनीति में इस स्तर की इमानदारी नहीं देखी है। आपको बता दें कि धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए एक अदालत ने सत्येंद्र जैन को नौ जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने सोमवार को धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

भाजपा ने केजरीवाल और जैन के इस्तीफे की मांग की

भाजपा ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जैन के इस्तीफे की मांग की। साथ ही, भाजपा ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे परआम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल का रुख दर्शाता है कि वह न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं बल्कि खुद भी इसमें शामिल हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करती और वह इसके खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव होते रहते हैं और सबूत होने के बावजूद जांच एजेंसियों को चुनाव के चलते कार्रवाई करने से नहीं रोका जा सकता। भाटिया ने कहा कि केजरीवाल और जैन दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री आप प्रमुख के इशारों पर काम कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़