केजरीवाल को लगेगा झटका, इस नेता की कांग्रेस में होगी घर वापसी? सोनिया संग हो रही मुलाकात

kejriwal-may-be-shocked-will-this-leader-return-home-in-congress-meeting-with-sonia
अभिनय आकाश । Sep 3 2019 12:25PM

2014 में आप में शामिल होने से पहले अलका लांबा कांग्रेस में 20 साल रह चुकी हैं। वह कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं थी। 2003 में उन्होंने मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा नेता मदन लाल खुराना के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं थी।

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में छह महीने से भी कम वक्त शेष है। ऐसे में तमाम दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है। चांदनी चौक से पार्टी विधायक अलका लांबा कांग्रेस में वापसी कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार अलका कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर रही हैं। बता दें कि अलका लांबा और पार्टी के बीच मतभेद तो लगातार सामने आ रही थी लेकिन बीते दिनों अलका लांबा को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मार्शल आउट करवा दिया था।

इसे भी पढ़ें: अल्का लांबा को विस अध्यक्ष ने मार्शलों के जरिए बाहर कर दिया

गौरतलब है कि 2014 में आप में शामिल होने से पहले अलका लांबा कांग्रेस में 20 साल रह चुकी हैं। वह कांग्रेस के छात्र  संगठन एनएसयूआई से पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं थी। 2003 में उन्होंने मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा नेता मदन लाल खुराना के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़