अल्का लांबा को विस अध्यक्ष ने मार्शलों के जरिए बाहर कर दिया

visa-president-ousted-alka-lamba-through-marshals
[email protected] । Aug 23 2019 6:03PM

लांबा ने दावा किया कि यह मामला दिल्ली सरकार के तहत आने वाले जीबी पंत अस्पताल का है। इन आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सदन को बताया कि वह आरोपों की जांच कराएंगे।

नयी दिल्ली। बागी आप विधायक अल्का लांबा को विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उनके निर्देशों की ‘‘अवज्ञा’’ करने के लिए शुक्रवार को सदन से मार्शलों के जरिए बाहर कर दिया। मानसून सत्र के दूसरे दिन चांदनी चौक से विधायक ने आरोप लगाया कि दो परिवारों को हाल ही में निजी दुकानों से दवाएं खरीदनी पड़ी जबकि दिल्ली सरकार का दावा है कि उसके अस्पतालों में निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती है।

इसे भी पढ़ें: असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए विस अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को किया निलंबित

लांबा ने दावा किया कि यह मामला दिल्ली सरकार के तहत आने वाले जीबी पंत अस्पताल का है। इन आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सदन को बताया कि वह आरोपों की जांच कराएंगे। अध्यक्ष द्वारा बैठने के लिए कहने के बावजूद लांबा लगातार इस मुद्दे को उठाती रहीं। जब वह रुकी नहीं तो गोयल ने मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़