संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल की ओर जूता उछाला

[email protected] । Apr 9 2016 5:42PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर आज एक व्यक्ति ने जूता उछाल दिया, जो उन्हें लगा नहीं। जूता उछालने वाले व्यक्ति ने स्वयं को आम आदमी सेना का कार्यकर्ता बताया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर आज एक व्यक्ति ने जूता उछाल दिया, जो उन्हें लगा नहीं। आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल की ओर एक संवाददाता सम्मेलन में जूता उछालने वाले व्यक्ति ने स्वयं को आप से अलग हुए समूह आम आदमी सेना का कार्यकर्ता बताया है। हमलावर की पहचान वेद प्रकाश के तौर पर हुई है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। हमलावर सीएनजी स्टिकर के वितरण में कथित अनियमितताओं की बात कर रहा था और उसने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह घटना दिल्ली सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुई, जिसे केजरीवाल 15 अप्रैल से सम-विषम योजना के दूसरे चरण की शुरूआत को लेकर संबोधित कर रहे थे। जूता मुख्यमंत्री केजरीवाल से दूर गिरा। केजरीवाल पर इससे पहले स्याही फेंकी गई थी। इसके अलावा केजरीवाल को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया था। हमलावर की आयु 26 से 27 वर्ष है। जब उसे ले जाया जा रहा था तब वह चिल्ला रहा था। केजरीवाल ने बाद में अपना संवाददाता सम्मेलन जारी रखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़