झूठे वादे करने की प्रतिस्पर्धा में केजरीवाल जीतेंगे पहला पुरस्कार: अमित शाह

kejriwal-will-win-first-prize-in-a-competition-to-make-false-promises-says-shah
[email protected] । Jan 24 2020 8:29AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में यदि झूठे वादे करने की प्रतिस्पर्धा हो तो केजरीवाल को निश्चित तौर पर पहला पुरस्कार मिलेगा। मैं आपको यह याद दिलाने आया हूं कि आप वह वादे भूल गए हैं जो आपने किये थे, लेकिन ना तो दिल्ली के लोग और ना ही भाजपा के कार्यकर्ता ही उन्हें भूले हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में यदि झूठे वादे करने की प्रतिस्पर्धा हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहला पुरस्कार जीतेंगे। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि आप नेता उन वादों को भूल गए हैं जो उन्होंने दिल्ली के लोगों से किये थे। शाह ने कहा, ‘‘देश में यदि झूठे वादे करने की प्रतिस्पर्धा हो तो केजरीवाल को निश्चित तौर पर पहला पुरस्कार मिलेगा। मैं आपको यह याद दिलाने आया हूं कि आप वह वादे भूल गए हैं जो आपने किये थे, लेकिन ना तो दिल्ली के लोग और ना ही भाजपा के कार्यकर्ता ही उन्हें भूले हैं।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की जनता तय करे, कर्मठ सरकार चाहिए या धरना सरकार चाहिए: अमित शाह

केंद्रीय मंत्री शाह पश्चिमी दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होना है। उन्होंने कहा, ‘‘आप अन्ना हजारे की मदद से मुख्यमंत्री बने लेकिन लोकपाल के लिए कानून नहीं ला पाये और जब मोदी जी लाये तो आपने यहां लागू नहीं किया।’’

इसे भी पढ़ें: विपक्ष की तुलना पाकिस्तान से करना भारत की अस्मिता के खिलाफ: कांग्रेस

शाह ने कहा कि साढ़े चार वर्षों तक मुख्यमंत्री यह कहते रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें काम नहीं करने दिया इसलिए दिल्ली में विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, ‘‘अब आप (केजरीवाल) कह रहे हैं आपने दिल्ली का पांच वर्षों में विकास किया, इसलिए ‘लगे रहो केजरीवाल’।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़