‘खतरनाक’ कुत्तों को मारने का केरल का फैसला गैरकानूनी: मेनका

[email protected] । Aug 26 2016 5:39PM

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ‘‘खतरनाक’’ आवारा कुत्तों को मारने के केरल सरकार के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने केरल सरकार से पूछा कि कुत्तों के बंध्याकरण के लिए दिया गया धन कहां गया।

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ‘‘खतरनाक’’ आवारा कुत्तों को मारने के केरल सरकार के फैसले की आलोचना की है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने केरल सरकार से यह भी पूछा कि कुत्तों के बंध्याकरण के लिए दिया गया धन कहां खर्च कर दिया गया। मेनका ने कहा, ‘‘आप कहते हैं, मारो, मारो, मारो। आप मारते रहिए, वे काटते रहेंगे। कुत्ते खतरनाक हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कुत्तों से निपटने के लिए उन्हें मारने के केरल सरकार के फैसले का दुरुपयोग किया जा सकता है। मेनका ने दावा किया, ‘‘यह किसी भी कुत्ते को मारने की छूट देना है।’’

मंत्री ने पूछा, ‘‘भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा कुत्तों के बंध्याकरण के लिए केरल सरकार को दिया गया धन कहां है। वह कहां चला गया?’’ मेनका पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने कहा कि कुत्तों को मारना न केवल गैर कानूनी है, बल्कि अनुचित भी है। मेनका ने कहा कि सबसे अच्छा समाधान कुत्तों का बंध्याकरण करना है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप कुत्तों का बंध्याकरण करेंगे तो वे खुश रहेंगे, वे शांत रहेंगे। बंध्याकृत कुत्ता कभी नहीं काटता। उनका टीकाकरण भी किया जाएगा और समस्या खत्म हो जाएगी।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली में पांच लाख कुत्ते थे और वह संख्या कभी भी कम न होती। जब हमने बंध्याकरण शुरू कर दिया तो यह संख्या घटकर 70 हजार हो गई, जबकि दिल्ली की आबादी और अपशिष्ट वर्ष दर वर्ष बढ़ा।’’ मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केरल में भारी नगरीकरण की वजह से कूड़ा-कचरा और आवारा कुत्तों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘कुत्ते कूड़े में आहार ढूंढ़ते हैं, वे चूहे खाने आते हैं। जब तक आप कूड़ा-कचरा साफ नहीं करेंगे, चूहों की संख्या बढ़ेगी। केरल का भारी नगरीकरण हो रहा है। कचरे पर बहुत कम नियंत्रण है। जब तक आप कचरे से नहीं निपटेंगे, आपके चूहे आते रहेंगे, उसके साथ कुत्ते भी आएंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़