करूर में 41 मौतों की कसूरवार कौन? खुशबू सुंदर बोलीं- स्टालिन सरकार की लापरवाही से हुई भगदड़

karur stampede
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Oct 5 2025 3:44PM

करूर में विजय की रैली में हुई भगदड़ को भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने 'सुनियोजित आपदा' बताया है, जिसमें 41 लोगों की मौत हुई। उन्होंने डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित व्यवस्था न करने और पुलिस लाठीचार्ज पर सवाल उठाए हैं, जिससे तमिलनाडु की राजनीति गरमा गई है। यह घटना आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा और डीएमके के बीच राजनीतिक खींचतान को उजागर करती है।

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद, भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने इस घटना को 'सुनियोजित' और 'बनाई हुई आपदा' बताया है। उन्होंने रैली के लिए उचित जगह न देने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके की कड़ी आलोचना की।

खुशबू सुंदर ने कहा, 'तमिलनाडु के सभी लोग मानते हैं कि पूरी तरह से लापरवाही बरती गई। डीएमके जानती थी कि विजय कितनी भीड़ जुटाएंगे, फिर भी उन्होंने उन्हें सही जगह नहीं दी। एमके स्टालिन अब चुप हैं और सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। 41 लोग मारे गए हैं। उन्हें अब बोलना चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: सोनम वांगचुक ने NSA हिरासत में रहते हुए, लद्दाख हिंसा में हुई मौतों की न्यायिक जांच मांगी

भगदड़ के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठे

27 सितंबर को करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ मची थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हुई और कम से कम 60 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बिजली गुल होने, भीड़ का अचानक उमड़ना और संकरी जगह के कारण हुआ।

अभिनेता विजय को दोपहर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वे शाम लगभग 7 बजे पहुंचे। उनके पहुंचने पर भीड़ और बढ़ गई और लोग उनका ध्यान खींचने के लिए प्रचार बस पर चप्पलें फेंकने लगे। अधिकारियों के अनुसार, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

हालांकि, खुशबू सुंदर ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'पुलिस ने लाठीचार्ज क्यों किया? अब कई वीडियो सामने आ चुके हैं। यह जरूर एक सुनियोजित और मनगढ़ंत घटना होगी।'

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले, CEC ने EVM सहित कई नियमों में किए बड़े बदलाव

भाजपा और विजय की पार्टी के बीच क्या चल रहा?

इस बीच, कई विपक्षी नेताओं ने विजय को भाजपा की 'बी-टीम' कहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, वरिष्ठ भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, 'मुझे 'ए-टीम' या 'बी-टीम' के बारे में नहीं पता। हम 'पी-टीम' यानी जनता की टीम हैं।'

सूत्रों के अनुसार, भगदड़ के कुछ दिनों बाद भाजपा ने विजय की पार्टी से संपर्क किया है। यह संकेत देता है कि भाजपा 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में अभिनेता के विशाल प्रशंसक आधार का उपयोग करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने टीवीके नेतृत्व को बताया है कि अगर डीएमके विजय को गलत तरीके से निशाना बनाती है, तो वह अकेले नहीं रहेंगे। पार्टी ने टीवीके को यह भी बताया कि वह डीएमके को घेरना चाहती है और विजय को धैर्य रखने की सलाह दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़