आतंकी हमलों पर कुमारस्वामी ने उठाए सवाल, पूछा- देवगौड़ा के वक्त क्यों नहीं होता था?

kumaraswamy-raised-questions-on-terror-attacks-why-did-not-he-ask-at-the-time-of-devgowda
[email protected] । Mar 3 2019 12:08PM

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को कश्मीर जाने के लिए कई चरणों की सुरक्षा की जरुरत पड़ती है लेकिन अगर कोई प्रधानमंत्री रहा जो खुली जीप में जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर गया तो वह माननीय देवगौड़ा थे।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पूछा कि आतंकवादी हमले अब क्यों हो रहे हैं जबकि ये हमले तब नहीं हुए जब उनके पिता एच डी देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे। उन्होंने मैसुरू में शुक्रवार देर रात को एक जनसभा में कहा, ‘‘जब देवेगौड़ा प्रधानमंत्री थे तब आतंकवादियों द्वारा विस्फोट करने या किसी की हत्या करने की घटनाएं क्यों नहीं हुई? ये अब क्यों हो रहे हैं? आपको इस पर सोचने की जरुरत है।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को कश्मीर जाने के लिए कई चरणों की सुरक्षा की जरुरत पड़ती है लेकिन अगर कोई प्रधानमंत्री रहा जो खुली जीप में जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर गया तो वह माननीय देवगौड़ा थे। आपको यह बात नहीं भूलनी चाहिए।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि यह कहां तक जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़