गोवा में जल्द चुनाव के पक्ष में नहीं हैं लक्ष्मीकांत पार्सेकर

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर राज्य विधानसभा के चुनाव जल्द कराने के पक्ष में नहीं हैं और वह चुनाव के दौरान महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के साथ गठबंधन को जारी रखना चाहते हैं। नयी दिल्ली में भाजपा प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करने के बाद लौटे पार्सेकर ने कहा, ‘‘हमारा कार्यकाल मार्च 2017 में खत्म होना है। इसलिए हम उस माह (मार्च) की शुरूआत में चुनाव चाहते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम उससे पहले चुनाव नहीं चाहते। हमने पार्टी अध्यक्ष को अपने इस रूख के बारे में सूचित कर दिया है।’’
भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का पांच साल का कार्यकाल मार्च 2017 में पूरा होना है। पार्टी ने वर्ष 2012 का चुनाव एमजीपी के साथ गठबंधन कर लड़ा था और बहुमत हासिल किया था। पार्सेकर ने कहा, ‘‘हम हमेशा एमजीपी के साथ अपने गठबंधन को कायम रखना चाहते हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। एमजीपी के कुछ सदस्य इसके प्रति अपनी अनिच्छा जता रहे हैं। भाजपा ने एमजीपी के साथ अपने संबंध तोड़ने के बारे में कभी नहीं कहा।’’ वर्ष 2017 के चुनाव में गठबंधन का आश्वासन देने में एमजीपी ने पिछले माह असहजता दर्शाई थी। इसके अध्यक्ष दीपक धावलिकर ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्रति भाजपा के रूख से खुश नहीं हैं। एमजीपी वर्ष 2005 से 2012 तक की दिगंबर कामत सरकार में कांग्रेस की सहयोगी थी लेकिन बाद में उसने भाजपा से हाथ मिला लिया था।
अन्य न्यूज़