Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, RJD का केंद्र पर निशाना

Lalu Yadav Rabri Devi
ANI
अंकित सिंह । Mar 6 2023 12:07PM

यह मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई ने इसकी जांच 2021 में शुरू की थी। इससे पहले इस मामले को लेकर लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी किया गया था।

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई की टीम अचानक पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गई और छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई कई गाड़ियों से पहुंची है। इसमें अधिकारी भी जांच में जुटे हुए हैं। हालांकि, यह छापेमारी तब हो रही है जब बिहार में विधानसभा का सत्र चल रहा है। सीबीआई की टीम तब छापेमारी करने पहुंची जब लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आवास से बाहर निकल चुके थे। इससे पहले भी सीबीआई ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के नाम पर दर्ज मामलों में 24 जगहों पर छापेमारी की थी।

इसे भी पढ़ें: बिहारी मजदूरों पर हमले की झूठी खबर फैलाने वाले 2 पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस, तमिलनाडु पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

यह मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई ने इसकी जांच 2021 में शुरू की थी। इससे पहले इस मामले को लेकर लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी किया गया था। कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर 15 मार्च को सभी से पेश होने के लिए कहा था। दूसरी ओर इस मामले को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। लालू यादव की पार्टी साफ तौर पर कह रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आईटी, ईडी और सीबीआई बीजेपी के तीन जमाई। 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu: एमके स्टालिन ने बिहार के सीएम से की बात, अफवाह फैलाने वालों को बताया देशद्रोही

राजद पूरे मामले को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रही है। फिलहाल राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। राजद ने कहा कि लालू यादव की सक्रियता से सरकार घबरा गई है। राजद ने कहा कि विपक्षी एकता से केंद्र की सरकार बौखलाई हुई है। वहीं, केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष को प्रताड़ित करना ठीक नहीं है। सीबीआई, ईडी के जरिए करना तंग करना ठीक नहीं है। देश के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़