बिहारी मजदूरों पर हमले की झूठी खबर फैलाने वाले 2 पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस, तमिलनाडु पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

2 journalists
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 4 2023 6:00PM

अलग-अलग शिकायतों में भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव को दैनिक भास्कर के संपादक और बिहार के एक अन्य पत्रकार मोहम्मद तनवीर के साथ बुक किया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले के आरोपों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता और दैनिक भास्कर के एक अनाम संपादक सहित दो पत्रकारों पर तमिलनाडु पुलिस द्वारा तमिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों पर हमलों के बारे में ऑनलाइन "झूठी और निराधार" रिपोर्ट के लिए मामला दर्ज किया गया है। जैसे ही भाजपा ने रिपोर्ट के बाद मामला उठाया, बिहार सरकार ने शनिवार को तमिलनाडु में एक टीम को जायजा लेने के लिए भेजा और झारखंड ने कहा कि वह ऐसा करेगा।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं हो पाना क्या भारत के लिए झटका है?

अलग-अलग शिकायतों में भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव को दैनिक भास्कर के संपादक और बिहार के एक अन्य पत्रकार मोहम्मद तनवीर के साथ बुक किया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। तमिलनाडु सरकार द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु में सभी उत्तर भारतीय श्रमिक राज्य में शांति से रह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: G-20, Quad, India-Italy, Indian Air Force, Indian Navy, US-Taiwan और Galwan से जुड़े मुद्दों पर Brigadier (R) DS Tripathi से बातचीत

इससे पहले तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब अखबार के माध्यम से मुझे जानकारी मिली तो मैंने अधिकारियों से मामले के बारे में जानकारी निकालने को कहा। कल टीम भेजने के लिए बोला गया है, वह टीम जा रही है और एक-एक चीज देखेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़