'न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है', ED से पूछताछ के बाद लालू समर्थकों ने पटना में लगाए पोस्टर

Lalu yadav
ANI
अंकित सिंह । Mar 20 2025 12:46PM

मंगलवार को लालू प्रसाद की पत्नी और आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए। इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में उनके पटना स्थित आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ की थी। पोस्टरों पर लिखा था, "न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।" यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी पाने के लिए अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया। इस मामले में ईडी की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस का दलित कार्ड! जानें अखिलेश प्रसाद को हटाकर राजेश कुमार को क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष

मंगलवार को लालू प्रसाद की पत्नी और आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए। इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का "दुरुपयोग" करने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि इससे सरकार मजबूत होगी और बिहार में सत्ता में आने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी बोले, वाणिज्य-कर विभाग में 460 अतिरिक्त पदों का सृजन, व्यापार करना होगा आसान

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने संवाददाताओं से कहा, "राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इससे हम पर कोई असर नहीं पड़ता। वे चिंतित और भयभीत हैं। वे संवैधानिक संस्थाओं का जितना दुरुपयोग करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। हम उसी ताकत से बिहार में सरकार बनाएंगे। भाजपा और आईटी सेल की सभी टीमें अब सिर्फ बिहार में काम करेंगी।" दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार को "भ्रष्ट परिवार" से कोई मुख्यमंत्री नहीं चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़