कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन आती है, जावड़ेकर लोगों को भ्रमित कर रहे: आप

law-and-order-comes-under-central-government-javadekar-is-confusing-people-says-aap
[email protected] । Jan 16 2020 5:31PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के एक हफ्ते के भीतर सभी दोषियों को अगर आप सरकार ने नोटिस दे दिया होता तो अब तक उन्हें फांसी हो चुकी होती और देश को इंसाफ मिल चुका होता।

नयी दिल्ली। निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देने में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर बृहस्पतिवार को आप ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन आती है और भगवा दल लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठ बोल रहा है।

भाजपा ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले के दोषियों को फांसी देने में ‘‘विलंब’’ के लिए आप सरकार की ‘‘लापरवाही’’ को बृहस्पतिवार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस मामले में मौत की सजा के खिलाफ दोषियों की याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा 2017 में खारिज किए जाने के ढाई साल बाद भी दिल्ली सरकार ने उन लोगों को नोटिस नहीं भेजा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के एक हफ्ते के भीतर सभी दोषियों को अगर आप सरकार ने नोटिस दे दिया होता तो अब तक उन्हें फांसी हो चुकी होती और देश को इंसाफ मिल चुका होता।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की लापरवाही से निर्भया के आरोपी आज तक फांसी पर नहीं लटके: जावड़ेकर

इस पर पलटवार करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि यह बेहद असंवेदनशील और निराधार झूठ है क्योंकि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से केंद्र के तहत आती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो भी देरी हो रही है उसकी जिम्मेदार भाजपा है इसलिए लोगों को गुमराह करने के बजाए केंद्रीय मंत्री को ऐसे संवदेनशील मामले की अनदेखी करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़