Congress की गोवा इकाई के नेताओं को उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया गया

Jairam Naresh
ANI

पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नेता प्रतिपक्ष यूरी अलेमाओ, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर और दक्षिण गोवा चुनाव समन्वयक अल्टोन डी’कोस्टा को बुलाया गया है।

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने गोवा की दो लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर फैसला करने के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं को दिल्ली बुलाया है। कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नेता प्रतिपक्ष यूरी अलेमाओ, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर और दक्षिण गोवा चुनाव समन्वयक अल्टोन डी’कोस्टा को बुलाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)उत्तरी गोवा से श्रीपद नाईक और दक्षिणी गोवा से पल्लवी डेम्पो को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ पार्टी दक्षिण गोवा सीट के लिए विरियाटो फर्नांडीस, फ्रांसिस्को सरदिन्हा (दक्षिण गोवा सीट से वर्तमान सांसद), गिरीश चोडनकर और अमित पाटकर जैसे नेताओं के नामों पर विचार कर रही है। अ

लेमाओ की भी संभावना है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि उत्तरी गोवा सीट के लिए जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप, विजय भीके और वरिष्ठ नेता सुनील कावथंकर शामिल हैं। पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ 27 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद नामों की घोषणा की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़