महान वक्ता और प्रशासक थे जयपाल रेड्डी, जनता के लिए न्यौछावर किया अपना जीवन

leaders-says-jaipal-reddy-is-a-great-speaker-and-administrator
[email protected] । Jul 30 2019 9:39AM

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जयपाल रेड्डी की पत्नी लक्ष्मी को भेजे अपने एक शोक संदेश में कहा, ‘उनके निधन से हमारे देश ने एक ऐसा महान प्रशासक और एक उत्कृष्ट नेता खो दिया जिन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों और गरीबों की भलाई के लिए काम किया।’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए नेताओं ने उन्हें महान वक्ता और प्रशासक बताया। रेड्डी का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ हैदराबाद में हुसैन सागर झील के किनारे अंतिम संस्कार किया गया। रेड्डी का शनिवार की देर रात निधन हो गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी सी चाको, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और सोमवार को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने वाले के आर रमेश कुमार, रेड्डी के अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: वाक्पटुता के धनी जयपाल रेड्डी ने मूल्यों से कभी नहीं किया समझौता

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जयपाल रेड्डी की पत्नी लक्ष्मी को भेजे अपने एक शोक संदेश में कहा, ‘उनके निधन से हमारे देश ने एक ऐसा महान प्रशासक और एक उत्कृष्ट नेता खो दिया जिन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों और गरीबों की भलाई के लिए काम किया।’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के विधायक के अलावा लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य के रूप में देश की सेवा की। हैदराबाद में गांधी भवन में रेड्डी को श्रद्धांजलि देने वाले माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपने कॉलेज के दिनों से दिवंगत नेता के साथ अपने जुड़ाव को याद किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़