तमिलनाडु के विल्लुपुरम में टोल प्लाजा के पास तेंदुआ मृत पाया गया

Leopard
ANI

घटना की सूचना देने वाले विक्रवंडी टोल गेट के एक कर्मचारी ने पीटीआई- वीडियो को बताया कि उन्हें सुबह करीब तीन बजे टोल गेट के पास तेंदुए की मौत के विषय में टेलीफोन के माध्यम से जानकारी दी गयी।

तमिलनाडु के विल्लुपुरम के विक्रवंडी टोल प्लाजा के पास बुधवार को एक तेंदुआ मृत पाया गया। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। तमिलनाडु के मुख्य वन्यजीव वार्डन राकेश कुमार डोगरा ने पीटीआई- को बताया, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें एक नर तेंदुआ अपने क्षेत्र से बाहर निकलकर भटक गया था। वह एक अत्यधिक अप्रत्याशित क्षेत्र में भटक गया।”

उन्होंने बताया कि तेंदुए की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। वन संरक्षक ए. पेरियासामी ने पीटीआई- को बताया कि जानवर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे। उन्होंने कहा, तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। हमें जल्द ही उसकी मौत का कारण पता चल जाएगा।

घटना की सूचना देने वाले विक्रवंडी टोल गेट के एक कर्मचारी ने पीटीआई- वीडियो को बताया कि उन्हें सुबह करीब तीन बजे टोल गेट के पास तेंदुए की मौत के विषय में टेलीफोन के माध्यम से जानकारी दी गयी। कर्मचारी ने कहा, मुझे लगता है कि यह सड़क के पास बहने वाली नदी के रास्ते यहां आया होगा। मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़