अलगाववादियों की हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में अलगाववादी समर्थित हड़ताल के कारण आज भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, हालांकि अंतरराज्यीय वाहनों को सड़कों पर चलते देखा गया। पूरी घाटी में ज्यादातर दुकानें, फ्यूल स्टेशन और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि अधिकांश इलाकों में सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नहीं उतरे। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र और बाहरी इलाकों में कुछ कैब और मिनी बसों का संचालन हुआ। इन इलाकों में कुछ दुकानें भी खुलीं।
घाटी के अधिकतर जिला मुख्यालयों से बंद की खबरें आईं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और घाटी के अन्य जिलों के बीच कुछ अंतरराज्यीय कैबों का संचालन हुआ। लाल चौक के नजदीक टीआरसी चौक-बटमालू एक्सिस पर कुछ रेहड़ी-पटरीवालों ने दुकानें लगाईं। पिछले सप्ताहांत को छोड़कर कश्मीर में बीते 138 दिनों से हड़ताल चल रही है। अलगाववादियों ने शाम चार बजे के बाद से बंद में 15 घंटे की छूट देने की घोषणा की है। घाटी में जारी अशांति के कारण दो पुलिकर्मियों समेत अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है और कई हजार लोग घायल हैं। झड़पों में लगभग 5,000 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
अन्य न्यूज़