Abhinandan Varthaman Birthday: भारत के इस शेर ने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, जानिए रोचक बातें

Abhinandan Varthaman Birthday
Creative Commons licenses

आज यानी की 21 जून को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि अभिनंदन वर्धमान भारतीय वायु सेना के वह अधिकारी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को धूल चटाई है।

आज यानी की 21 जून को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि अभिनंदन वर्धमान भारतीय वायु सेना के वह अधिकारी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को धूल चटाई है। अभिनंदन को वीरता के लिए वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद ​उन्होंने दुश्मन देश पाक की सीमा में घुसकर सेना का फाइटर प्लेन मार गिराया था। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

कांचीपुरम के पास स्थित गांव थिरुपनामूर में एक तमिल जैन परिवार में 21 जून 1983 को अभिनंदन वर्धमान का जन्म हुआ था। उनकी मां डॉक्टर हं औऱ पिता वायुसेना एयर मार्शल से रिटायर्ड हैं। 19 जून 2004 को अभिनंदन की भारतीय वायुसेना में कमीशनिंग हुई और वह फ्लाइंग ऑफिसर बनकर देश सेवा करने लगे। पहले अभिनंदन सुखोई-30 एमकेआई स्क्वाड्रन के पायलट थे और फिर वह मिग-21 बाइसन स्क्वाड्रन में शामिल हुए। वर्तमान समय में वह वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं। 

पाकिस्तान कैसे पहुंचे अभिनंदन

साल 2019 में भारतीय वायुसेना ने पुलवामा अटैक का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को तड़के पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर जैश के ट्रेंनिंग कैंप को ध्वस्त कर जिया था। इस एयरस्ट्राइक में पाक के बालाकोट स्थित जैश के ट्रेनिंग कैंप को भी तबाह कर दिया गया था। भारत की इस कार्यवाही से पाकिस्तान बौखला गया और 27 फरवरी को वायुसेना को सबसे घातक लड़ाकू विमान एफ-16 को भारत भेजा। 

जब भारत में किस्तानी लड़ाकू विमानों ने प्रवेश किया तो जवाबी कार्यवाही के तौर पर भारत ने 2 मिग-21 और 3 सुखोई-30 विमानों को आगे किया। इस कार्यवाही के दौरान भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी एफ़-16 विमान को छतिग्रस्त कर दिया था। वहीं अन्य एक भारतीय विमान क्रैश हो गया, इस विमान में अभिनंदन थे। हालांकि पायलट अभिनंदन पैराशूट के माध्यम से अपनी जान बचाने में तो सफल हुए, लेकिन वह पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए। जहां पर पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को बंदी बना लिया।

अभिनंदन जब विमान से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि वह पाकिस्तान के होरान गांव में है। स्थानीय लोगों ने उनको पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की, तो अभिनंदन ने बताया कि वह एक भारतीय पायलट हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनके साथ झड़प की और पाक सेना ने उनको अपने कब्जे में ले लिया। जब पाकिस्तान से अभिनंदन का वीडियो जारी किया गया, तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी मामले की पुष्टि की। जारी वीडियो में उनका चेहरा सूजा हुआ था और खून भी निकल रहा था। हालांकि पाक सेना ने उनका इलाज भी करवाया। जेनेवा संधि के तहत गलत व्यवहार की वजह से पाकिस्तान प्रशासव ने इंटरनेट से इन वीडियोज को हटवा दिया।

ऐसे हुई अभिनंदन की वापसी

भारत ने अभिनंदन की वापसी के लिए पाकिस्तान पर इतना ज्यादा दबाव डाला कि पाक सरकार को हमले का डर सताने लगा। पाकिस्तान को लगने लगा कि भारत कभी भी हमला बोल सकता है। जिसके कारण पाकिस्तान से घटना के 60 घंटे के अंदर अभिनंदन को सही सलामत भारत को सौंप दिया। इस दौरान अटारी-वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का शानदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़