ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7, दुर्घटनाग्रस्त प्लेन में सवार पैसेंजर्स की लिस्ट आई सामने

एयर इंडिया का बयान सामने आया है। इसमें कहा गया है कि 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे। विमान में कौन-कौन लोग सवार थे, इसे लेकर भी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पाँच मिनट बाद ही लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर नामक इस विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। मेघानी क्षेत्र से प्राप्त तस्वीरों में जहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहाँ हवा में घना काला धुआँ दिखाई दे रहा है। इस उड़ान की पहचान एयर इंडिया 171 के रूप में की गई थी, जिसे ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर्स ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए दोपहर 1:10 बजे की सेवा के रूप में दिखाया था। विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash Updates: क्रैश हुए विमान में पूर्व CM विजय रूपाणी भी थे सवार, पैसेंजर लिस्ट में नाम 12वें नंबर पर अंकित
एयर इंडिया का बयान सामने आया है। इसमें कहा गया है कि 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे। विमान में कौन-कौन लोग सवार थे, इसे लेकर भी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस फ्लाइट में सवार थे, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह इस फ्लाइट में मौजूद नहीं थे।
इसे भी पढ़ें: मेरी मदद करो... क्या होता है Mayday Call का मतलब, क्रैश से पहले पायलट ने दिया था सिग्नल लेकिन...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। एअर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Here is the complete list of people who were on the flight that crashed today in Ahmedabad. pic.twitter.com/LAIsdyIUm4
— Capt Parag Patkar (@captparagpatkar) June 12, 2025
अन्य न्यूज़












