Wrestlers Protest: पहलवानों का आंदोलन जारी, किसानों ने कहा न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 02, 2023 11:30 AM
Wrestlers Protest: पहलवानों का आंदोलन जारी, किसानों ने कहा न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के प्रमुख पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर वे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठें थें। उनका कहना है कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन किया है। महिला पहलवानों के शोषण के आरोपों पर निगरानी समिति बनी फिर सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज हूई। हालाकिं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आरोपों को निराधार बता रहे है। नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन पुलिस ने पहलवानों को जंतर मंतर से उठा दिया था।

इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया था। फोगाट ने मेडल प्रवाहित करने के बाद आमरण अनशन का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, इन मेडल के गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। फोगाट ने कहा, इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी। 

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बहाने प्रियंका का PM Modi पर वार, पूछा- कार्रवाई क्यों नहीं हुई

पहलवानों के प्रदर्शन को खापों और किसानों का भी साथ मिल रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज कहा कि पहलवानों के विरोध के मुद्दे पर अंतिम फैसला कल हरियाणा में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। हरियाणा के किसान और खाप पहलवानों को समर्थन दे रहे हैं और आगे क्या रणनीति तय की जानी बाकी है। राकेश टिकैत, जिन्होंने सोमवार को पहलवानों को अपने पदक गंगा में नहीं डालने के लिए राजी किया था, उन्होंने आज स्पष्ट कर दिया कि वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Live Blog

Jun 19, 2023

14:18

साक्षी मलिक ने कहा, बबीता फोगाट ने हमारे विरोध को कमजोर करने का प्रयास किया

ओलंपिक खेलों की पदक विजेता साक्षी मलिक ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बबीता फोगाट पर आरोप लगाया कि वह पहलवानों का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रही हैं। साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने शनिवार को भी वीडियो पोस्ट करके आरोप लगाया था कि बबीता और भाजपा के एक अन्य नेता तीरथ राणा ने शुरुआत में पहलवानों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की स्वीकृति ली थी। वे दोनों इस तथ्य को साबित करने का प्रयास कर रहे थे कि कांग्रेस पार्टी उनके विरोध के पीछे नहीं है। 

Jun 19, 2023

14:16

बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर साक्षी और बबीता के बीच वाकयुद्ध

साक्षी मलिक ने रविवार को पूर्व पहलवान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता बबीता फोगाट पर आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनके विरोध में उन्होंने सरकार का साथ दिया। बबीता ने इसके जवाब में दावा किया कि रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ‘कांग्रेस की कठपुतली’ बन गई हैं। साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने शनिवार को वीडियो पोस्ट करके कहा था कि पहलवानों का प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित नहीं है और यह किसी भी तरह से कांग्रेस से प्रेरित नहीं है और बबीता तथा भाजपा के एक अन्य नेता तीरथ राणा ने शुरुआत में पहलवानों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए पुलिस से स्वीकृति लेने में मदद की थी।

Jun 16, 2023

11:40

प्रदर्शन के भविष्य को लेकर पहलवानों ने चुप्पी साधी

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ स्थगित आंदोलन के भविष्य को लेकर चुप्पी साधे रखी। बृजभूषण के खिलाफ बृहस्पतिवार को छह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया। पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो जायेगा। पुलिस ने नाबालिग पहलवान द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा कि ‘‘ कोई पुख्ता सबूत नहीं’’ मिले। 

Jun 15, 2023

12:40

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग की ओर से दर्ज मामला रद्द करने का अनुरोध किया

पुलिस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के कोई पुष्ट सबूत नहीं मिले हैं। अदालत ने मामले को चार जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। सिंह ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। 

Jun 15, 2023

12:32

पुलिस ने की डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को रद्द करने की अदालत से सिफारिश

दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान द्वारा डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को रद्द करने की अदालत से सिफारिश की और कहा कि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले

Jun 08, 2023

12:11

पहलवान यौन उत्पीड़न : दिल्ली पुलिस की एसआईटी अगले हफ्ते तक अदालत में जांच रिपोर्ट सौंप सकती है

 भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहा दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) उनके खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते अदालत को सौंप सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अब तक की अपनी जांच के तहत एसआईटी ने 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

Jun 08, 2023

12:11

सरकार के अनुरोध पर शीर्ष पहलवान 15 जून तक विरोध प्रदर्शन स्थगित करने पर राजी

सरकार ने आंदोलन कर रहे पहलवानों से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस जांच 15 जून तक पूरी होने तक इंतजार करने को कहा है जिसके बाद वे एक हफ्ते के लिए विरोध प्रदर्शन स्थगित करने पर राजी हो गये। पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ करीब पांच घंटे तक चली बैठक के बाद कहा कि सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस लेगी। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिए बढ़ने की कोशिश के बाद कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था और फिर उन्हें धरना स्थल से हटा दिया गया।

Jun 08, 2023

12:10

डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ आरोपपत्र 15 जून तक : ठाकुर

 एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात के बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जायेगा। प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात के बाद सरकार ने उनकी हर मांग पर सहमति जताई है। लगभग छह घंटे से अधिक चली इस बैठक के बाद ठाकुर ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ बहुत अच्छे वातावरण में सकारात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मुद्दे पर हुई है।

Jun 08, 2023

12:09

खेलमंत्री ठाकुर ने की प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात, बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों से छह घंटे तक चली मुलाकात को ‘सकारात्मक’ बताते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जायेगा और पहलवानों ने भी तब तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है। एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खेलमंत्री ठाकुर ने मुलाकात के लिये बुलाया था। इस बैठक में सरकार ने पहलवानों की अधिकांश मांगों पर सहमति जताई है।

Jun 08, 2023

12:09

प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिले खेल मंत्री ठाकुर, बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र 15 जून तक

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ छह घंटे तक चली मुलाकात को ‘‘सकारात्मक’’ बताते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा और पहलवानों ने भी तब तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है। मामले में एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खेल मंत्री ठाकुर ने मुलाकात के लिए बुलाया था। इस बैठक में सरकार ने पहलवानों की अधिकतर मांगों पर सहमति जताई है।

Jun 02, 2023

16:29

पहलवानों के समर्थन में आई 1983 World Cup विजेता क्रिकेट टीम

Jun 02, 2023

12:56

मुझे विश्वास है कि पहलवानों को न्याय मिलेगा : मेनका गांधी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मेनका गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि यौन शोषण के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनरत पहलवानों को न्याय मिलेगा। मेनका एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आयी थीं। पत्रकारों से पहलवानों के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि अंत में उन्हें न्याय मिलेगा।’’ साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण पर एक नाबालिग समेत महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गए थे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। किसान नेताओं ने उनसे मुद्दे को सुलझाने के लिये पांच दिन का समय मांगा है

Jun 02, 2023

12:55

अयोध्या जिला प्रशासन ने बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी

अयोध्या जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को राम कथा पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (अयोध्या) एस पी गौतम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौतम ने बताया कि पार्षद चमेला देवी ने सोमवार को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति मांगी थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया है। वहीं, बृजभूषण ने फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में कहा कि वह 5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं, क्योंकि पुलिस पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।

Jun 02, 2023

12:53

प्रधानमंत्री ने पहलवानों से पदक न बहाने की अपील क्यों नहीं की ?: कांग्रेस

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों द्वारा अपने पदक गंगा में प्रवाहित करने की घोषणा को लेकर बुधवार को कहा कि देश को इस बात का दुख है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन पहलवानों से यह कदम नहीं उठाने की अपील कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इस तरह की अपील नहीं किया जाना अहंकार है। हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने प्राण समान पदक को लेकर हमारी बेटियां और खिलाड़ी कल हरिद्वार पहुंचे थे। सोचिए उनके मन में कितना दुख और टीस रही होगी। 

Jun 02, 2023

12:52

अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा :बृजभूषण

पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई)के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि अगर उनपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो वह फांसी पर लटक जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पहलवान उनके बच्चों की तरह हैं और वह उनको दोष नहीं देंगे क्योंकि उनकी सफलता में उनका भी खून पसीना लगा है। सिंह ने यहां रामनगर इलाके के महादेवा ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज भी इस बात पर कायम हूं और एक बार फिर कह रहा हूं कि अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा।’

Jun 02, 2023

12:52

पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब और हरियाणा में किया प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व में पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में किसानों ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तारी की मांग की। किसानों ने जिला उपायुक्त और सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा और डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की। एसकेएम ने पहलवानों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समर्थन में बृहस्पतिवार को पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था। मोर्चा ने समाज के अन्य वर्गों और ‘‘भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार की सुरक्षा’’ एवं भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी’ की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया था। 

Jun 02, 2023

12:51

प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे से संवेदनशीलता के साथ निपट रहा है केंद्र: ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे से केंद्र सरकार संवेदनशील तरीके से निपट रही है। ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने जांच के लिए समिति के गठन की पहलवानों की मांग स्वीकार कर ली है और जांच चल रही है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सहित ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के कई पदक विजेता पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मां के साथ नयी दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पहलवानों ने हाल में अपने पदक गंगा में बहाने की धमकी दी थी। ठाकुर ने कहा, ‘‘सरकार प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे से संवेदनशीलता के साथ निपट रही है। पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी जो दिल्ली पुलिस ने किया है। 

Jun 02, 2023

12:51

पहलवानों का मुद्दा केंद्र के सामने उठाए हरियाणा सरकार: कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत हरियाणा सरकार को पहलवानों के मुद्दे पर ‘मूक दर्शक’ न बने रहकर मामले को केंद्र के समक्ष उठाना चाहिए। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, लेकिन उनके द्वारा उठाए गए मामले में उन्हें न्याय नहीं दिया गया है। हुड्डा ने कहा, “ इन पहलवानों को अपने पदक गंगा नदी में विसर्जित करने पर विचार करने के वास्ते विवश किया जाना देश के लिए शर्मनाक है। ये खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और मैंने भी उनसे अपील की थी कि वे अपने पदक विसर्जित न करें।”

Jun 02, 2023

12:50

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान नेता

किसान नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को कहा कि खाप महापंचायत के सदस्य महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) द्वारा यहां बुलाई गई खाप महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक मेंइस मुद्दे पर आगे चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति और सरकार से मुलाकात के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई पर कोई फैसला नहीं होता है तो महापंचायत अगला कदम उठाएगी। पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रहे टकराव के बीच यहां बृहस्पतिवार को शोरम गांव में खाप महापंचायत शुरू हुई।

Jun 02, 2023

12:35

बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बहाने प्रियंका का PM Modi पर वार, पूछा- कार्रवाई क्यों नहीं हुई

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में सरकार की निष्क्रियता पर पीएम मोदी से सवाल किया। कांग्रेस नेता ने बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी में उल्लिखित आरोपों का विवरण देते हुए एक रिपोर्ट साझा की और लिखा कि नरेंद्र मोदी जी, इन गंभीर आरोपों को पढ़ें और देश को बताएं कि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है।