विधानसभा चुनाव: शिवसेना सांसद ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, बोले- जिंदा लोग नहीं देंगे वोट

Sanjay Raut
प्रतिरूप फोटो

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की टक्कर और चक्कर राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है योगी जी गोरखपुर से लड़े या अयोध्या से लड़े ये उनका अधिकार है। लेकिन देश में जो अराजकता है, गंगा में लाशों को बहते देखा गया, इससे ज़िंदा लोग तो उन्हें वोट नहीं देंगे।

लखनऊ। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गंगा में बहती लाशों को देखा गया, ऐसे में लोग उन्हें (योगी आदित्यनाथ) को वोट नहीं देंगे। दरअसल, भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत नामों को शामिल किया है। जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: गोवा की 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, NCP के साथ गठबंधन की संभावना, संजय राउत ने केजरीवाल पर साधा निशाना 

जिंदा लोग नहीं देंगे वोट

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की टक्कर और चक्कर राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है योगी जी गोरखपुर से लड़े या अयोध्या से लड़े ये उनका अधिकार है। लेकिन देश में जो अराजकता है, गंगा में लाशों को बहते देखा गया, इससे ज़िंदा लोग तो उन्हें वोट नहीं देंगे। इसी बीच संजय राउत ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को पूरा ध्यान चुनाव पर लगाना चाहिए। अखिलेश यादव को भी सबको साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी होगी। अहंकार सबको डूबाता है। लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ अखिलेश को देख रहे हैं। इससे पहले शिवसेना सांसद ने कहा था कि पार्टी उत्तर प्रदेश की 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अपने बलबूते गोवा विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती: शिवसेना 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत शिवसेना विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रही थी और अटकलें थीं कि शिवसेना और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है लेकिन संजय राउत का मौजूदा बयान दर्शाता है कि दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बनी है। ऐसे में क्या शिवसेना उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी ? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़