लॉकडाउन: बेंगलुरु के चिड़ियाघर की अनोखी पहल, जानवरों को लिया जा सकता है गोद

जंगली बिल्ली और असमी बंदर को पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष की दर से गोद लिया जा सकता है। इसी प्रकार दरियाई घोड़ा, बाघ और जिराफ समेत अन्य जानवरों को गोद लेने की वार्षिक दर तय की गई है।
इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी ने अधिकारियों पर मांड्या में कोरोना संक्रमण फैलाने का लगाया आरोप
इस कार्यक्रम के द्वारा जानवरों को गोद लेने पर 80जी के तहत आयकर में छूट मिलने का प्रावधान है। 21 हाथियों को ऑनलाइन गोद लिया जा सकता है।” गोद लेने की राशि के हिसाब से चिड़ियाघर में प्रवेश पर गिफ्ट वाउचर और बोर्ड पर गोद लेने वालों के नाम लिखे जाने का भी प्रावधान किया गया है। बीबीपी ने गोद लिए जा सकने वाले जानवरों का सूची बनाई है। किंग कोबरा और इंडियन रॉक पाइथन को 3,500 रुपये प्रतिवर्ष की दर से गोद लिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बिहार, पंजाब सहित पांच और राज्य, 'एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड' योजना से जुड़े: पासवान
जंगली बिल्ली और असमी बंदर को पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष की दर से गोद लिया जा सकता है। इसी प्रकार दरियाई घोड़ा, बाघ और जिराफ समेत अन्य जानवरों को गोद लेने की वार्षिक दर तय की गई है। सरकार द्वारा संचालित बीबीपी के कार्यकारी निदेशक वनश्री विपिन सिंह ने पीटीआई-से शुक्रवार को कहा, “गोद लेने के इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल लाभ अर्जित करना नहीं है बल्कि जागरूकता पैदा करना और संरक्षण कार्यों से जुड़े लोगों से संपर्क साधना है।अन्य न्यूज़












