मध्यप्रदेश में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज खोलने पर 13 जून के बाद होगा फैसला

shivraj
अंकित सिंह । May 30 2020 6:22PM

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम COVID19 से लड़ने के लिए 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद ही लिया जाएगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इसका ऐलान किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम COVID19 से लड़ने के लिए 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद ही लिया जाएगा।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,645 मामले है। प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा और बड़वानी को छोड़कर बाकी सभी जिले ग्रीन जोन में हैं। हालांकि प्रदेश में खेल गतिविधियां भी 1 जून से शुरू हो रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़