लोकसभा ने उरी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

लोकसभा में 18 सितंबर को कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में शहीद 19 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ क्षण मौन रखा। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर आध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि 18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि विगत में विभिन्न दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु हुई और कई घायल हो गए जिनमें हाल ही में बिहार में छठ महोत्सव के दौरान अलग अलग घटनाओं में 50 लोगों के मरने की दुर्घटना शामिल है।
अध्यक्ष ने कहा कि हम हैती में 4 अक्तूबर 2016 को मैथ्यू समुद्री तूफान से हुए विनाश से अत्यधिक दुखी है जिसके परिणामस्वरूप जान माल की भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा, ''यह सभा हैती के मिलनसार लोगों तथा उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिनकी मृत्यु इस प्राकृतिक आपदा में हुई है।’’ सुमित्रा महाजन ने कहा, ''यह सभा अमानवीय आतंकवादी हमले और त्रासदीपूर्ण दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करती है जिसके कारण शोकसंतप्त परिवारों को काफी कष्ट और पीड़ा पहुंची है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।’’
अन्य न्यूज़