Loksabha elections: सीट बंटवारे पर फिर से होगी बैठक, डील पक्की होने की संभावना में RJD

Tejashwi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 27 2024 9:52AM

दोनों पार्टियों के बीच आम सहमति बन चुकी है लेकिन फिर भी सीटों को लेकर विवाद लगातार चल रहा है। इसे लेकर बुधवार को भी बैठक होगी जिसमें सीट शेयरिंग पर बात फाइनल हो सकती है।

राजद और कांग्रेस पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर जारी खींचतान जारी है जो आज खत्म होने की कगार पर है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बनवाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक से पहले ही राजद चार उम्मीदवारों को अकेले ही मैदान में उतार चुकी है। इस बैठक से पहले कांग्रेस और राजद के बीच हुई बैठक में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुकुल वासनिक के आवास पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।

माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच आम सहमति बन चुकी है लेकिन फिर भी सीटों को लेकर विवाद लगातार चल रहा है। इसे लेकर बुधवार को भी बैठक होगी जिसमें सीट शेयरिंग पर बात फाइनल हो सकती है।

मंगलवार को हुई थी बैठक

इससे पहले मंगलवार को भी राजद और कांग्रेस की बैठक हुई थी। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को हुई इस बैठक के बाद कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक के बाद तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस बात को लेकर सहमति बन चुकी है कि बिहार में राजद, कांग्रेस और वाम दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

 

बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस-राजद गठबंधन सबसे पुराना गठबंधन है। हम हर परिस्थिति में साथ रहे हैं और साथ मिलकर चुनाव भी लड़े हैं। हमारे बीच कभी कोई दरार पैदा नहीं हुई। उनका कहना था, हमारा सामूहिक एजेंडा भाजपा को रोकना है। मैं कह सकता हूं कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देगा और हमारे पास इसके लिए एक रणनीति है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीट बंटवारे को लेकर पटना में ऐलान कर दिया जाएगा।

 

तेजस्वी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से उस वक्त मुलाकात की है जब पिछले कुछ दिनों से बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर रिश्ते तल्ख़ होने की खबरें आ रही थीं। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना चार जून को होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़