रातों-रात शिव मंदिर से गायब हुई शिवलिंग! हैरान हुए भक्त और पुजारी, मध्य प्रदेश में घटित ये घटना- चोरी है या चमत्कार?

Shivalinga
Google free license
रेनू तिवारी । Feb 1 2024 3:16PM

शिवलिंग के गायब हो जाने से पूरा मंदिर परिसर और भक्त परेशान है। क्या कोई चमत्कार हुआ कि मंदिर से शिवलिंग गायह हो गयी या ये सोची-समझी कोई साजिश है ताकि माहोल को बिगाड़ा जा सके। शक है कि कुछ उपद्रवियों ने शिवलिंग को चुराया है ताकी राज्य की शांति को भंग किया जा सके।

गुना। जहां एक तरफ ज्ञानव्यापी और राम मंदिर जैसे विवादित मुद्दों को सुलझाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नये विवाद भी जन्म ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक ऐसी घटना सामने आयी है जो हैरान करने वाली हैं। एक शिव मंदिर से रातों-रात शिवलिंग को गायब कर दिया गया है। शिवलिंग के गायब हो जाने से पूरा मंदिर परिसर और भक्त परेशान है। क्या कोई चमत्कार हुआ कि मंदिर से शिवलिंग गायह हो गयी या ये सोची-समझी कोई साजिश है ताकि माहोल को बिगाड़ा जा सके। शक है कि कुछ उपद्रवियों ने शिवलिंग को चुराया है ताकी राज्य की शांति को भंग किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: जानें क्या होता है बजट सिक्रेट, कैसे वित्त मंत्रालय बजट बनाने से लेकर पेश होने तक की पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखता है

भगवान शिव के एक मंदिर से रातों-रात शिवलिंग गायब!

मध्य प्रदेश के गुना जिले में बमोरी कस्बे में अज्ञात लोगों ने भगवान शिव के एक मंदिर को कथित रूप से अपवित्र कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों ने मंदिर से कथित रूप से शिवलिंग को हटा दिया। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को घटी। घटना से नाराज कुछ लोगों ने गुना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित कस्बे में सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: 23 सालों में 12 सीएम, गठन के बाद से ही राजनीतिक अस्थिरता का शिकार रहा झारखंड


घटना के विरोध में भक्तों ने किया विरोध प्रदर्शन 

बमोरी थाना प्रभारी अरविंद गौड़ ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिर बमोरी कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित है। अधिकारी के अनुसार करीब पांच-छह लोगों ने कथित तौर पर रात में मंदिर में तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच चल रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़