महाराष्ट्र के मंत्री का दावा, रश्मि शुक्ला ने चुनाव के बाद किया था संपर्क, भाजपा के लिए मांगा था समर्थन

rajendra patil

महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेन्द्र पाटिल-यद्रावकर ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने मुझसे संपर्क किया था क्योंकि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था।

मुंबई। महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेन्द्र पाटिल-यद्रावकर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उनसे संपर्क कर भाजपा के लिये उनका समर्थन मांगा था। पाटिल ने पत्रकारों से कहा, विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने मुझसे संपर्क किया था क्योंकि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था। उन्होंने मुझसे भाजपा को समर्थन देने के लिये कहा था क्योंकि पार्टी के पास सरकार गठन के लिये बहुमत नहीं था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: संजय राउत ने राज्यपाल कोश्यारी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा की खातिरदारी में लगे हैं 

भाजपा ने महाराष्ट्र में पुलिस तबादले में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित शुक्ला की गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, तब से वह विवाद के केन्द्र में हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए के नेताओं का आरोप है कि उन्होंने जांच के दौरान बिना इजाजत फोन टैप किये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़