Maharashtra: साढ़े तीन करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी के आरोप में घरेलू सहायिका गिरफ्तार

Mumbai police
ANI

यह घटना इस साल 27 अप्रैल से 26 जुलाई के बीच भारती भुवन बिल्डिंग में हुई और तब सामने आई जब बुजुर्ग महिला का बेटा (जो दुबई में काम करता है) अपनी मां से मिलने आया। उसने देखा कि आभूषण गायब थे।

मुंबई पुलिस ने यहां मरीन ड्राइव इलाके में रहने वाली 93 वर्षीय महिला के घर से 3.57 करोड़ रुपये के आभूषण और हीरे चुराने के आरोप में एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कल्याण निवासी अर्चना साल्वी के रूप में हुई है। यह घटना इस साल 27 अप्रैल से 26 जुलाई के बीच भारती भुवन बिल्डिंग में हुई और तब सामने आई जब बुजुर्ग महिला का बेटा (जो दुबई में काम करता है) अपनी मां से मिलने आया। उसने देखा कि आभूषण गायब थे।

पुलिस ने वहां अस्थायी सहायिका के तौर पर काम करने वाली साल्वी को निगरानी में रखा और उसके बैंक खाते में लाखों रुपये का वित्तीय लेनदेन पाया। अधिकारी ने कहा कि उसे हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने अपराध स्वीकार कर लिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके पास से 1.26 करोड़ रुपये का कीमती सामान बरामद किया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़