महाराष्ट्र के मंत्री ने कंगना को बताया ‘नाचनेवाली’, कहा-उनके बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं

Kangana Ranaut

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगर कोई नाचनेवाली महात्मा गांधी पर आरोप लगाती है तो मैं इसे प्रतिक्रिया देने के लायक नहीं मानता हूं।’’

मुंबई| महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘नाचनेवाली’ बताते हुए कहा कि उनके बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

इससे पहले रनौत ने मंगलवार को महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर एक नया विवाद शुरू कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: मैं कंगना रनौत के बयान से सहमत नहीं हूं: वाजपेयी

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगर कोई नाचनेवाली महात्मा गांधी पर आरोप लगाती है तो मैं इसे प्रतिक्रिया देने के लायक नहीं मानता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दस में से नौ लोग उनके (कंगना के) बारे में बुरा बोलते हैं। उनके बारे में और ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है।’’

अभिनेत्री ने 1947 मे मिली आजादी को ‘भीख’ बताने वाली टिप्पणी के कुछ दिन बाद मंगलवार को दावा किया कि सुभाषचंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला था।

इसे भी पढ़ें: देश की आजादी पर टिप्पणी को लेकर कंगना की चौतरफा आलोचना, शिकायत दर्ज, पुतले फूंके गए

अभिनेत्री ने गांधी के अहिंसा के सिद्धांत का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि दूसरा गाल आगे बढ़ाने से आजादी नहीं ‘भीख’ मिलती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़