महाराष्ट्र : अकोला जिले में गणेश विसर्जन यात्रा पर पथराव, 68 लोग हिरासत में

Ganesh Visarjan Yatra
ANI

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अनमोल मित्तल ने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर पथराव करने के लिए 68 लोगों को हिरासत में लिया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बुधवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किये जाने की घटना में कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम चार बजे अकोट शहर के नंदीपेठ इलाके में हुई, जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अनमोल मित्तल ने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर पथराव करने के लिए 68 लोगों को हिरासत में लिया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया कि घायल लोगों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारी ने बताया, “हालात अब नियंत्रण में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़