भाजपा की महाराष्ट्र इकाई सरकार से वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करेगी

maharashtra-unit-of-bjp-will-demand-the-government-to-give-bharat-ratna-to-veer-savarkar
[email protected] । Oct 15 2019 2:55PM

भाजपा नेता ने कहा कि घोषणापत्र में केंद्र सरकार के समक्ष यह विषय रखने की बात कही गयी है। कई भाजपा नेता सावरकर को प्रेरणा के तौर पर लेते हैं। हालांकि वह हिंदू महासभा के सदस्य थे न कि भाजपा के वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के।

मुम्बई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्र में अपनी पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार से वीर सावरकर के नाम से लोकप्रिय विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग करेगी।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में प्रदेश इकाई ने समाज सुधारकों-ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी यह सम्मान देने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: वीर सावरकर प्रधानमंत्री होते तो नहीं होता पाकिस्तान: उद्धव ठाकरे

नेता ने कहा कि घोषणापत्र में केंद्र सरकार के समक्ष यह विषय रखने की बात कही गयी है। कई भाजपा नेता सावरकर को प्रेरणा के तौर पर लेते हैं। हालांकि वह हिंदू महासभा के सदस्य थे न कि भाजपा के वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के।

All the updates here:

अन्य न्यूज़