नहीं रहे मसालों के बादशाह MDH वाले महाशय धर्मपाल, रक्षा मंत्री राजनाथ-CM केजरीवाल ने जताया दुःख

एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है। उनके निधन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है।
देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशिया दी हट्टी (एमडीएच) के मालिक महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन हुआ आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। व्यापार और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पिछले साल उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से नवाजा था।
उनके निधन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।एमडीएच मसालों के महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन हुआ। pic.twitter.com/cylhk0Yfuq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 3, 2020
अन्य न्यूज़












