महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला आगामी पीढ़ियों की प्रेरणा: प्रभु

Mahatma Gandhi and Nelson Mandela inspiration of upcoming generations: Prabhu
[email protected] । Apr 30 2018 2:55PM

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला अपने जीवनकाल में ही किवदंती बन गये थे और दोनों ही नेता आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा बने रहेंगे।

जोहानिसबर्ग। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला अपने जीवनकाल में ही किवदंती बन गये थे और दोनों ही नेता आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा बने रहेंगे। पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका कारोबार सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने ये बातें कही। वह इस दो दिवसीय सम्मेलन में उच्च स्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। ।प्रभु ने सम्मेलन में कल कहा, ‘‘दोनों (गांधी और मंडेला) दुनिया भर में कई लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। क्या इन दोनों नेताओं की विचारधारा को ऐसी जीवनशैली नहीं बनाया जा सकता जिसे लोग वास्तविकता में जियें? यदि हम इन दो महान नेताओं के दर्शन का अनुसरण करें तो आज अकेलेपन और तनाव के कारण परेशान कई लोगों की समस्याएं दूर की जा सकती हैं।’’

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि यदि हम इनके विचारों को अमल में लाएं तो यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रभु ने कहा, ‘‘गांधी के बाद जन्मे मंडेला हमेशा कहते रहे कि वह गांधी से प्रेरित हैं। वहीं गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में शोषण के विरुद्ध संघर्ष करके पहचान बनायी। गांधी ने भारत में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी पर इसकी प्रेरणा उन्हें दक्षिण अफ्रीका में मिली। दोनों नेताओं में बहुत समानताएं हैं।’’ प्रभु ने सम्मेलन में पड़ोसी देशों के कई नेताओं की भागीदारी की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे बात और चर्चा करना चाहते हैं कि कारोबार के जरिये किस तरह दुनिया को बेहतर बनाया जा सकता है। लोगों की जीवनशैली में कारोबारी तरीके अपनाए जाएं तो क ई सामाजिक चुनौतियों को दूर किया जा सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़