महात्मा गांधी का जीवन और आदर्श विकसित भारत की खोज में मार्गदर्शक : Himanta Sharma

Himanta Sharma
ANI

भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है, ताकि राष्ट्र के इस अग्रणी नेता के जीवन और विरासत तथा शांति, न्याय और स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जा सके।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी का जीवन और आदर्श देश को विकसित भारत की खोज में मार्गदर्शन दे रहे हैं। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि असम ने ग्राम स्वराज और अहिंसा के उनके आदर्शों का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए कई उपाय किए हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं। उनका जीवन और आदर्श एक विकसित भारत की हमारी खोज में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्राम स्वराज और अहिंसा के उनके आदर्शों का पालन करते हुए असम ने ग्रामीण क्षेत्रों द्वारा संचालित राज्य के शांतिपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं।’’

भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है, ताकि राष्ट्र के इस अग्रणी नेता के जीवन और विरासत तथा शांति, न्याय और स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़