बिहार में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 22 IAS अधिकारियों का तबादला

ड़ी खबर आ रही है बिहार के प्रशासनिक गलियारे से जहां सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके अतिरिक्त कई विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और निदेशक का भी तबादला कर दिया गया है।
पटना। बिहार सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों में पटना नगर आयुक्त तथा पश्चिम चंपारण, कटिहार, खगड़िया, बक्सर, अररिया, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, नवादा, सीवान, औरंगाबाद, मधुबनी और सहरसा के जिलाधिकारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कई विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और निदेशक का भी तबादला कर दिया गया है।
अन्य न्यूज़












