Telangana में हुआ बड़ा कार एक्सीडेंट, झील में गिरी गाड़ी, पांच की मौत, पुलिस ने जताया ये शक

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 7 2024 10:51AM

वे देर रात अपने घरों से निकले और सुबह-सुबह ताजी ताड़ी पीने के लिए गांव की ओर चल पड़े। दुर्घटना के पीड़ितों की पहचान वामसी (23), दिग्नेश (21), हर्ष (21), बालू (19) और विनय (21) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान मणिकांत (21) के रूप में हुई है।

तड़के एक कार एक्सीडेंट हो गया है। कार के अनियंत्रित होने के कारण ये हादसा हुआ है। इस हादसे में कार नियंत्रण से बाहर होने के बाद झील में गिर गई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। 

हैदराबाद के एलबी नगर इलाके के रहने वाले पीड़ित कथित तौर पर नशे में थे। वे देर रात अपने घरों से निकले और सुबह-सुबह ताजी ताड़ी पीने के लिए गांव की ओर चल पड़े। दुर्घटना के पीड़ितों की पहचान वामसी (23), दिग्नेश (21), हर्ष (21), बालू (19) और विनय (21) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान मणिकांत (21) के रूप में हुई है। इंडिया टुडे द्वारा रिपोर्ट किए गए पुलिस बयानों के अनुसार, सभी हैदराबाद के निवासी थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "कानूनी औपचारिकताओं के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।" 

इंडिया टुडे द्वारा उद्धृत स्थानीय विवरणों के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया, सड़क से उतर गई, और तेलंगाना के यदाद्री भुवनागिरी जिले में एक झील में गिर गई। 

घटना की सूचना मिलने पर तेलंगाना पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर झील से कार निकालने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़