Kanker में बड़े माओवादी कमांडर Mukesh समेत 21 का आत्मसमर्पण, 3 AK-47 सहित 18 हथियार सौंपे

21 Maoists surrender in Kanker
ANI
एकता । Oct 26 2025 4:55PM

कांकेर में 21 माओवादियों के आत्मसमर्पण ने छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता दिलाई है। इनमें संभाग समिति सचिव मुकेश सहित 4 डीवीसीएम और 9 एसीएम शामिल हैं, जिन्होंने AK-47 सहित 18 अत्याधुनिक हथियार सौंपे। यह घटना बस्तर में सुरक्षा बलों की रणनीति और शांति बहाली के प्रयासों का परिणाम है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादी विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। केशकाल संभाग (उत्तर उप-क्षेत्रीय ब्यूरो) की कुएमारी/किस्कोडो एरिया कमेटी के कुल 21 माओवादियों ने मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है। इन माओवादियों में संभाग समिति सचिव मुकेश भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों ने 18 हथियार भी सौंपे हैं, जिनमें उच्च क्षमता वाले स्वचालित राइफलें शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले 21 माओवादियों में 13 महिला और 8 पुरुष शामिल हैं। इन आत्मसमर्पित माओवादियों में 4 डीवीसीएम (DVCM), 9 एसीएम (ACM), और 8 अन्य गुट के सदस्य शामिल हैं। कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बलों के सामने भारी मात्रा में हथियार भी जमा किए, जिनकी कुल संख्या 18 है। इन हथियारों में 3 एके-47 राइफलें, 4 एसएलआर राइफलें, 2 इंसास राइफलें, 6 .303 राइफलें, 2 सिंगल शॉट राइफलें और 1 बीजीएल हथियार शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Vijay की पार्टी TVK की रैली वाली करूर भगदड़ अब CBI के पाले में

शांति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने इस घटनाक्रम को निर्णायक कदम बताया। आईजी सुंदरराज ने कहा, 'कांकेर जिले में आज एक और निर्णायक कदम उठाया गया, जब 21 और माओवादी स्वेच्छा से मुख्यधारा में लौट आए। यह वामपंथी उग्रवादी प्रभाव को रोकने, सामुदायिक विश्वास बनाने और बस्तर में शांति एवं विकास को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।'

उन्होंने बताया कि इन 21 माओवादियों के पुनर्वास और पुन: एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जो एक सुरक्षित, समावेशी और प्रगतिशील समाज के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आईजी ने शेष माओवादी कार्यकर्ताओं से शांति का मार्ग चुनने और समाज में लौटने का आग्रह किया है, अन्यथा 'परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने' की चेतावनी भी दी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़