West Bengal Police में बड़ा फेरबदल, Piyush Pandey बने नए DGP, Supratim Sarkar को Kolkata की कमान।

Piyush
ANI
अभिनय आकाश । Jan 31 2026 4:26PM

दक्षिण बंगाल के एडीजी रह चुके सुप्रतिम सरकार को कोलकाता पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। विनीत कुमार गोयल को एडीजी, कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया गया है। पूर्व पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को सुरक्षा निदेशक बनाया गया है। इस बीच, जावेद शमीम को एडीजी, एसटीएफ नियुक्त किया गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को मौजूदा डीजीपी राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति से पहले अधिसूचना जारी करते हुए पीयूष पांडे को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) नियुक्त किया है। दक्षिण बंगाल के एडीजी रह चुके सुप्रतिम सरकार को कोलकाता पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। विनीत कुमार गोयल को एडीजी, कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया गया है। पूर्व पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को सुरक्षा निदेशक बनाया गया है। इस बीच, जावेद शमीम को एडीजी, एसटीएफ नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal में अमित शाह की हुंकार, कहा- आनंदपुर अग्निकांड ममता के करप्शन का परिणाम

एक अन्य घटना में आनंदपुर में भीषण आग लगने की घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं। बारुईपुर पुलिस के अनुसार, 21 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और घटना के संबंध में 27 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के आनंदपुर में हुई आग दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़