Budget Session से पहले Ajit Pawar की मां से मिलीं सुप्रिया, भावुक मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना

अजित पवार के निधन के बाद, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने उनकी मां आशा पवार से मुलाकात कर संसद के बजट सत्र के लिए दिल्ली प्रस्थान किया, वहीं उन्होंने सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण पर टिप्पणी से बचते हुए पारिवारिक और राजनीतिक तनाव का संकेत दिया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एससीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि वह संसद के बजट सत्र के लिए नई दिल्ली जा रही हैं, जो 1 फरवरी से शुरू होने वाला है। अपनी यात्रा से पहले, एनसीपी-एससीपी नेता ने दिवंगत अजित पवार की माता आशा पवार से उनके काटेवाड़ी गांव स्थित आवास पर मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए सुले ने कहा कि चूंकि बजट सत्र कल है, इसलिए मैं दिल्ली जा रही हूं। मैंने आशा काकी से मुलाकात की और उनसे पूछा कि क्या मुझे बजट सत्र के लिए दिल्ली जाना चाहिए। उन्होंने कहा हां, यह देश का बजट है, और मुझे जाना चाहिए। एनसीपी की सदन नेता होने के नाते, मेरी उपस्थिति वहां आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics में अब Sunetra Pawar का उदय, Ajit Pawar के निधन के बाद बनीं नई Deputy CM
सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह और अन्य प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, "राम कृष्ण हरि।" एनसीपी नेता सुप्रिया सुले 1 फरवरी को संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2026-27 में शामिल होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी (रविवार) को लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं, जो एक रिकॉर्ड है। बुधवार को सुप्रिया सुले ने अपने दिवंगत चचेरे भाई अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका 28 जनवरी को मुंबई से बारामती जा रहे विमान दुर्घटना में निधन हो गया था।
इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar के निधन के बाद NCP Merger पर सस्पेंस, शरद पवार के दावे को तटकरे ने बताया गलत
महाराष्ट्र के 66 वर्षीय उपमुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। अजित पवार का बुधवार को मुंबई से बारामती जा रहे विमान दुर्घटना में निधन हो गया। इसी बीच, पवार की विधवा सुनेत्रा पवार ने मुंबई के लोक भवन में आयोजित एक समारोह में राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में सुनेत्रा पवार को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल भी उपस्थित थे।
अन्य न्यूज़











