Mallikarjun Kharge ने 21 दलों को लिखा पत्र, भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

Mallikarjun Kharge
ANI
अंकित सिंह । Jan 11 2023 6:52PM

खड़गे ने लिखा के उनकी उपस्थिति से यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा रूपी संदेश को मजबूती मिलेगी। उन्होंने 21 दलों के प्रमुखों को अपने पत्र के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित कर रहा हूं कि आप भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल हो।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इस महीने 30 जनवरी को समाप्त होगी। समापन समारोह को कांग्रेस की ओर से भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ही समान विचारधारा वाले 21 राजनीतिक दलों को पत्र लिखा है। इस पत्र में श्रीनगर में 30 जनवरी को होने वाले भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अपने पत्र में खड़गे ने लिखा के उनकी उपस्थिति से यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा रूपी संदेश को मजबूती मिलेगी। उन्होंने 21 दलों के प्रमुखों को अपने पत्र के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित कर रहा हूं कि आप भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल हो। 

इसे भी पढ़ें: 'BJP-RSS के लोग देश को बांट रहे हैं', Rahul Gandhi ने बताया, कांग्रेस ने क्यों शुरू की भारत जोड़ो यात्रा

खड़गे ने कहा कि यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है जिन्होंने घृणा और हिंसा के विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष किया और इसी दिन अपना जीवन भी खोया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत में जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु से शुरू हुई थी। केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के रास्ते यह 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी। इस यात्रा का नेतृत्व खुद राहुल गांधी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश संकट का सामना कर रहा है, लोगों के मुद्दों से व्यवस्थित ढंग से ध्यान भटकाया जा रहा है तो यह यात्रा एक ताकतवर आवाज के रूप में सामने आई है। मैं आशा करता हूं कि आप लोग उपस्थित होंगे और इस संदेश को मजबूती देंगे।

इसे भी पढ़ें: 'Rahul Gandhi वास्तव में पप्पू', मनोहर लाल खट्टर बोले- वे जो कहते हैं उससे कांग्रेस शर्मिंदा है, बीजेपी नहीं

खड़गे ने दावा किया कि जब देश आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है तथा विपक्ष की आवाज को संसद और मीडिया में दबाया जा रहा है तो उस समय यात्रा लोगों को जोड़ रही है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है। पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी। श्रीनगर में 30 जनवरी को इस यात्रा का समापन होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़