ममता की PM को चुनौती, कहा- मोदी साबित करें कि मैंने पेंटिंग बेचकर धन लिया

mamata-banerjee-dares-narendra-modi-to-prove-she-took-money-for-her-paintings
[email protected] । Jan 30 2019 6:19PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं में जरा भी शालीनता नहीं है और उनकी पार्टी ने ‘निराधार आरोपों पर’ मानहानि की कार्यवाही शुरू की है।

बीरभूम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह साबित करने की चुनौती दी है उन्होंने अपनी पेंटिंग को बेच कर धन लिया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की यह सख्त टिप्पणी उस वक्त सामने आई है जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की पेंटिंग को चिटफंड कंपनी के मालिकों ने करोड़ों रुपये में खरीदा है। 

इसे भी पढ़ें: शाह का आरोप, चिटफंड मालिकों ने खरीदी ममता की पेंटिंग, TMC ने भेजा मानहानि नोटिस

ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं में जरा भी शालीनता नहीं है और उनकी पार्टी ने ‘‘निराधार आरोपों पर’’ मानहानि की कार्यवाही शुरू की है। बनर्जी ने कहा, ‘मोदी बाबू (प्रधानमंत्री) मैं आपको यह साबित करने की चुनौती देती हूं कि मैंने (पेंटिग बेच कर) अपने खाते में एक भी पैसा लिया है। आप अशिष्ट की भांति बात करते हैं और आपमें शालीनता नहीं है।’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़