ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कहा, बंगाल कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने को तैयार

Mamata Banerjee

आगामी उत्सवों के चलते पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान यह बात कही।

कोलकाता। आगामी उत्सवों के चलते पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान यह बात कही। देश में कोविड के हालात की समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों ने भी हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगामी उत्सवों के चलते राज्य में कोविड के मामलों में वृद्धि की आशंका और इससे निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों के बारे में बात की। बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर मेला आयोजित किया जा रहा है जहां मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़