कोविड-19 के आंकड़ों को लेकर राज्य-केंद्र में टकराव, ममता सरकार ने 87 गिनाए, केंद्र ने 91 बताए

mamta

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में कोविड-19 के सात अति प्रभावित स्थानों की पहचान की है और संक्रमण की श्रृंखला को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।

कोलकाता। कोविड-19 के आंकड़ों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और भाजपा के बीच टकराव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि इस बीमारी से और आठ लोग संक्रमित पाये गये हैं जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के संक्रमित मामले 69 हो गये। राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त आंकड़े के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 87 हो गये जिनमें जान गंवा चुके और स्वस्थ हो चुके मरीज भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस के 42 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 343 हुई

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह आंकड़ा 91 तक पहुंच गया है। बनर्जी ने कहा कि राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो गयी। उत्तरी 24 परगना जिले के राजरहाट के हज टावर में तबलीगी जमात के 303 सदस्यों को पृथक वास में रखा गया है। उनमें से कुछ नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में गये थे।

इसे भी पढ़ें: पुणे में कोविड-19 से 2 और लोगों की मौत, जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में कोविड-19 के सात अति प्रभावित स्थानों की पहचान की है और संक्रमण की श्रृंखला को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़