ममता बनर्जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल धनखड़ से की मुलाकात, जानिए इसका महत्व

Mamata Banerjee

राज्य सचिवालय में उच्च पद पर कार्यरत एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इसमें कुछ भी आधिकारिक नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं देना चाहती थीं।’’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जारी रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम राजभवन जाकर धनखड़ से मुलाकात की। सचिवालय स्थित सूत्रों ने इस मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया है। ममता बनर्जी राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’’ से सीधे राजभवन राज्यपाल से मुलाकात करने गईं। राज्य सचिवालय में उच्च पद पर कार्यरत एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इसमें कुछ भी आधिकारिक नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं देना चाहती थीं।’’ 

इसे भी पढ़ें: TMC विधायक का आरोप, कुछ दीमक हावड़ा में पार्टी को खत्म कर रहे हैं

मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल की यह मुलाकात करीब एक घंटे चली। राज्यपाल एवं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच खराब होते रिश्तों की पृष्ठभूमि में ममता बनर्जी की धनखड़ से मुलाकात अहम है क्योंकि राज्यपाल राज्य की कानून व्यवस्था, शासन, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की संभावना एवं अन्य मुद्दों पर अक्सर ट्वीट करते रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़