ममता ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Mamata Banerjee
ANI

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही हूं। राजीव जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह भारत के लिए शहीद हो गए।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने उन्हें दूरदर्शी विचार वाला और देश के लिए शहीद होने वाला नेता बताया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही हूं। राजीव जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह भारत के लिए शहीद हो गए।’’ तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में 21 मई 1991 को एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की जान चली गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़