हवा में डगमगाया ममता का विमान, विधानसभा में साझा किया अपना अनुभव

Mamata
अभिनय आकाश । Mar 7 2022 5:58PM

वाराणसी से लौटने के अपने अनुभव को साझा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि खराब मौसम के कारण विमान को कोई समस्या नहीं हुई बल्कि एक और विमान सामने आ गया था। एक बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए पायलट ने मेरे विमान को नीचे कर दिया।

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर ममता बनर्जी वाराणसी के दौरे पर थी। अपने बयानों के जरिये उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जब वाराणसी से लौट रही थीं तो उनका विमान हवा में किसी दूसरे विमान के सामने आ गया था। लेकिन पायलट की दक्षता की वजह से दुर्घटना होते-होते बच गया। इस बात की जानकारी आज विधानसभा में खुद सीएम ममता ने दी। विधानसभा की शुरुआत में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने पायलट की रिपोर्ट को व्यावहारिक रूप से विफल कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: जिम्मेदारियों से भागने वाले कुछ नेता बंगाल भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठा रहे: दिलीप घोष

वाराणसी से लौटने के अपने अनुभव को साझा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि खराब मौसम के कारण विमान को कोई समस्या नहीं हुई बल्कि एक और विमान सामने आ गया था। एक बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए पायलट ने मेरे विमान को नीचे कर दिया। पायलट ने तुरंत प्लेन को अपने नियंत्रण में ले लिया और तेज हवाओं से निकाला। इसके बाद कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने 7 मार्च को दोपहर 2 बजे विधानसभा सत्र बुलाया

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। हम ऐसे सभी मामलों की जांच करते हैं और जहां वीवीआईपी शामिल होते हैं उन्हें प्राथमिकता देते हैं। हमने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लौट रही थीं, इसी दौरान यह हुआ. ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और इससे सूबे की सियासत की खूब तेज हुई।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़