ममता ने नंदीग्राम के आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

[email protected] । Mar 14 2017 2:38PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान मारे गए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान मारे गए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सरकार किसानों के अधिकारों की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है। ममता ने ट्वीट किया, ''शर्मनाक घटना की 10वीं बरसी पर नंदीग्राम के आंदोलनकारियों को याद कर रही हूं। हम अपने किसानों की रक्षा करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने लिखा, ''इस मौके पर हम नजरूल मंच में आयोजित एक समारोह में किसानों को ‘कृषक रत्न सम्मान’ से सम्मानित करेंगे।’’ वर्ष 2007 में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल में नंदीग्राम बंगाल भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन का सबसे बड़ा स्थल रहा है। उस दौरान तत्कालीन सरकार ने इंडोनेशियाई सलीम समूह की मदद से नंदीग्राम में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) बनाने की कोशिश की थी जिसका ममता की अगुवाई में विरोध किया गया था। 14 मार्च 2007 को हुयी हिंसा के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 14 किसानों के मारे जाने और कई के घायल होने के बाद इस आंदोलन की परिणति बंगाल में वाम मोर्चा के 34 साल लंबे शासन के अंत के तौर पर हुई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़