संविधान दिवस पर बोलीं ममता, हमें इसके प्रत्येक शब्द को अमल में लाना चाहिए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि देशवासियों को भारतीय संविधान में निहित आदर्शों का पालन करना चाहिए। संविधान दिवस के मौके पर बनर्जी ने भारतीय संविधान तैयार करने में डॉ. बी आर आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने ट्वीट किया, “संविधान दिवस के अवसर पर, डॉ बी आर आंबेडकर और संविधानसभा को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमारे महान लोकतंत्र को आकार दिया। हमें संविधान के प्रत्येक शब्द को अमल में लाना चाहिए: स्वायत्त, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य, न्याय, स्वतंत्रता, भाईचारा और समानता।”
On #ConstitutionDay, homage to Dr BR Ambedkar and the Constituent Assembly who gave shape to our great democracy. Let us live every word of the Constitution: Sovereign, Socialist, Secular and Democratic Republic, Justice, Liberty, Fraternity, and Equality
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 26, 2019
सरकार 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मना रही है क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान को अंगीकृत किया गया था और बाद में 26 जनवरी, 1950 को यह लागू हुआ था जहां से भारत की एक गणतंत्र के रूप में शुरुआत हुई।केंद्र ने 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
अन्य न्यूज़