दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर जिंदा कारतूस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

Man Arrested For Carrying Live Bullet At Delhi Metro Station

एक्सरे मशीन में सीआईएसएफ कर्मी ने उसके थैले में जिंदा कारतूस देखा। अधिकारी ने बताया कि थैला सोनू नाम के व्यक्ति का था, जो उत्तरप्रदेश के मथुरा का रहने वाला है।

नयी दिल्ली। जिंदा कारतूस के साथ मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मेट्रो की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी ने कहा कि घटना अपराह्न रविवार करीब तीन बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन की है। एक्सरे मशीन में सीआईएसएफ कर्मी ने उसके थैले में जिंदा कारतूस देखा। अधिकारी ने बताया कि थैला सोनू नाम के व्यक्ति का था, जो उत्तरप्रदेश के मथुरा का रहने वाला है।

थैले में जिंदा कारतूस पाया गया। अधिकारी ने कहा कि कारतूस रखने के लिए वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। व्यक्ति ने दावा किया कि उसका भाई हरियाणा पुलिस में सिपाही है और कारतूस उसका हो सकता है। दिल्ली मेट्रो में हथियार और कारतूस ले जाना कानूनन प्रतिबंधित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़