दिल्ली में लुटेरे की भीड़ ने की पिटाई, थाने में मौत

Man beaten up by mob for ''robbing phone'' dies at Mangolpuri police station
[email protected] । Jul 14 2017 10:57AM

महिला का मोबाइल फोन और चेन छीनने के मामले में कथित तौर पर शामिल 20 वर्षीय एक व्यक्ति की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई की जिसके बाद उसकी बाहरी दिल्ली स्थित मंगोलपुरी थाने में मौत हो गई।

महिला का मोबाइल फोन और चेन छीनने के मामले में कथित तौर पर शामिल 20 वर्षीय एक व्यक्ति की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई की जिसके बाद उसकी बाहरी दिल्ली स्थित मंगोलपुरी थाने में मौत हो गई। मृतक रमेश की भीड़ ने कथित तौर पर गुरुवार दोपहर ढाई से पौने तीन बजे के बीच मंगोलपुरी थाने के पास पिटाई की थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की ओर से दायर शिकायत के अनुसार दो लोग एक स्कूटर पर सवार होकर आए और उनमें से एक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके दो और साथियों ने वहां पहुंच उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने पर उनमें से एक ने उस पर चाकू से वार कर दिया।

इस बीच, स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया और अन्य तीन भाग निकले। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रमेश को भीड़ से बचाया और उसे अस्पताल ले गई। इलाज के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस से कहा कि वह सोना चाहता है और फिर वह नहीं उठा। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़